शिमलाः हिमाचली टेलेंट अरुणोदय शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति-13 के विद्यार्थी विशेष में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अरूणोदय के साथ इस अवसर पर अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा और मां ममता पाल शर्मा भी उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने अरुणोदय को सम्मानित किया और केबीसी-13 के अनुभवों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि अरुणोदय हिमाचल का गौरव है। हमें उनकी सादगी और प्रतिभा पर गर्व है। राज्यपाल ने अरुणोदय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी हाजिर जवाबी असाधारण है।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बचपन में इतनी गहराई रखने वाला बच्चा पहली बार देखा। उन्होंने अरुणोदय को वचन दिया कि जीवन में जब भी उसे जरूरत रहेगी, मैं उपस्थित रहूंगा। ये भी कहा कि भगवान ने अरुणोदय को सुर-ताल की समझ दी है, यदि गाता रहेगा तो बहुत आगे जाएगा। इस दौरान अरुणोदय ने राज्यपाल को पुराने फिल्मी गीत भी सुनाये।







