शिमलाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा।
लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। देश में इस आयुवर्ग के 4,74,73,000 बच्चों का टीकाकरण होगा।
देशभर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें रोजाना कई बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।
केंद्र सरकार ने राज्यों से निर्धारित केंद्रों पर समर्पित कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा है, ताकि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचा जा सके।
हिमाचल के शिमला, सोलन, कुल्लू और ऊना सहित सभी जिलों में आज बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई गई।







