शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्लम डिवेलर्स प्रॉपर्टी राइट्स बिल 2022 को विधानसभा ने पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल का मुख्य लक्ष्य झुग्गी में रहने वाले लोगों को संपत्ति का अधिकार देना है।
भारद्वाज ने बताया कि इस कानून के बनने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले पात्र व्यक्तियों को 75 वर्ग मीटर तक जमीन का अधिकार दिया जाएगा। वहीं, वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग को लाभ और सम्मान से रहने का अधिकार देने का यह सकारात्मक प्रयास है।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस एक्ट का लाभ न केवल शिमला बल्कि अन्य शहरी क्षेत्रों को भी होगा। झुग्गियों में बहुत ही महत्वपूर्ण काम करने वाले लोग रहते हैं। शिमला शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा इन लोगों पर है लेकिन दुर्भाग्य से इन लोगों पर बेदखली की तलवार लटकती रहती है।
उन्होंने बताया कि बेदखली के इस भय से बचने के लिए सरकार ने यह प्रावधान किया है। अधिकतर लोग 2 बिस्वा भूमि या इस से कम जगह पर रह रहे है और सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी को एक समान 2 बिस्वा जमीन का अधिकार दिया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर पात्र व्यक्तियों को संपत्ति का अधिकार निशुल्क दिया जाएगा जबकि अन्य लोगों के लिए फीस निर्धारित की जाएगी जो कि बहुत थोड़ी होगी। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को अन्य कानूनों की पेचीदीगियों से बचने के लिए भी इस बिल में प्रावधान किया गया है।
नगरपालिका विकास निधि का भी प्रावधान इस एक्ट में है। इस निधि में फीस के रूप में एकत्रित हुए पैसों के अलावा सरकार द्वारा योगदान दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त CSR से तहत भी पैसा इस निधि में जोड़ा जायेगा।







