शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटा दी गई है। बता दे कि हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पद भरने के लिए तबादलों पर लगी रोक हटा दी गई है। बजट सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने 21 जनवरी से तबादलों पर रोक लगाई थी।
अब सत्र के संपन्न होने पर उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिनके तबादला आदेश नहीं हो पाए थे। मुख्य सचिव की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे।
अब राज्य सरकार अपने रूटीन कार्यों को आगे बढ़ा रही है। लिहाजा ऐसे में सरकारी विभागों, निगमों, बोर्ड एवं संस्थानों में तबादलों की प्रक्रिया भी आगे बढ़ पाएगी।







