स्पेशल डेस्क: शहीदी दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के प्रवेश द्वार नालागढ़ में 10 करोड़ की लागत से बनाए गए हेरिटेज पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम जयराम ने हेरिटेज पार्क में स्थापित शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने बलिदान देकर देश की आजादी में एक अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार आह्वान करते हैं कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, उन्हें किसी न किसी रूप में सम्मान दिया जाए, ताकि आने वाली युवा पीढ़ी इन लोगों के बलिदानों के बारे में जान सके।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश उन वीर सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया। उन्होंने कहा कि आज इन तीन क्रान्तिकारियों की स्मृति में हम शहीदी दिवस मना रहे हैं।







