शिमला: भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं। आज पेट्रोल 80 पैसा और डीजल 70 पैसा महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेट्रोल 100.49 प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 84.70 प्रति लीटर हो गया है। ये कीमतें हफ्ते में सातवीं बार बढ़ी हैं।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 29 मार्च 2022 को पेट्रोल का रेट 115.04 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है। जबकि डीजल की कीमत 99.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। दिल्ली समेत सभी प्रमुख महानगरों में अब पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।







