शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अब सात अप्रैल को होगी। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने, लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती मामले को भी मंजूरी मिल सकती है।
शहरी विकास विभाग ने प्रदेश में शहरी रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस मामले को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। शिमला नगर निगम के दो महीने के भीतर नगर निगम चुनाव के चुनाव होने हैं। इस बारे में भी बैठक में चर्चा होगी। साथ ही अनेक विभागों में खाली पदों को भी भरने की मंजूरी मिल सकती है।
करुणामूलक आधार पर 161 लोगों को नौकरी
प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में 161 लोगों को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी है। सोमवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी की है। यह लोग काफी समय से नौकरी की मांग कर रहे थे। इन लोगों ने नौकरी के लिए विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रदर्शन भी किया था। अब सरकार की ओर से इन्हें राहत दी गई है।
विभाग में इन्हें लिपिक से लेकर चौकीदार लगाया है। करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।







