शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब जांच का जिम्मा सीबीआई संभालेगी। शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच सीबीआई को देने की जानकारी दी है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर जो एसआईटी बनाई गई थी, उसने बेहतरीन काम किया है। अब तक लगभग 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले के तार बाहरी राज्यों से जुड़ रहे हैं। मामले में अभी तक 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध बाहरी राज्यों से है। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि मामले में पुलिस जांच से अलग रहे।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामला पुलिस भर्ती का ही है, लिहाजा एसआईटी को जांच से अलग कर इसे सीबीआई को सौंपा जा रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो सके। बता दें कि अभ्यर्थियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ये मांग की जा रही थी कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीबीआई को दिया जाए। अब देखना ये होगा कि आखिर सीबीआई इस मामले में ओर क्या खुलासे करती है।








