स्पेशल डेस्क: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी देवभूमि में अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश में जुटी है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दो बार हिमाचल में बड़ी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। उधर AAP के सभी बड़े नेता हिमाचल में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी का दावा है कि 2022 में वो हिमाचल में सरकार बनाएंगे।लेकिन आज जो तस्वीर शिमला में देखने को मिली, उसे देख ये दावा खोखला साबित हो रहा है।


दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शिमला पहुंचे थे।जिस दौरान उन्होंने वहां शिक्षकों और अभिभावकों से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक से ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने आम आदमी पार्टी के बिग शो को फ्लॉप शो बना दिया।
यहां पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता सिसोदिया से मिलने की कोशिश करते रहे, लेकिन किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया। जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद प्रबंधन से जुड़े लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ ही मीडिया के सामने भी अपना रोष जताया। इतना ही नहीं इस दौरान यह कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की जमकर फजीहत करते हुए दिखाई दिए ऐसे में एक बार फिर लोग यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि जिस संगठन में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं या यूं कहें कि कार्यकर्ताओं में धैर्य नहीं ऐसे संगठन को हिमाचल की कमान देना कहां तक उचित होगा ।








