स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि को 31 मई तक बढ़ा दिया है। पहली से 12वीं कक्षा में 31 मई तक विद्यार्थी बिना लेट फीस दाखिला ले सकेंगे। इससे पूर्व एक से सात अप्रैल तक दाखिला लेने की अवधि निर्धारित की गई थी। पांच अप्रैल को नौवीं और 18 अप्रैल को 11वीं कक्षा के नतीजे निकलने के बाद शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल तक तिथि फिर से बढ़ाई। इसके बाद सात मई तक तिथि बढ़ाई गई। अब दोबारा छात्रहित में दाखिला लेने के लिए तिथि को बढ़ाया गया है।
पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन तिथि वहीं,हिमाचल प्रदेश विवि ने पीजी के प्रवेश परीक्षा आधारित डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है। डीएस कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों में डीएस ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश परीक्षा आधारित डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को 19 मई तक एडमिशन पोर्टल खुला रहेगा।








