शिमला: केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजधानी शिमला में 31 मई को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शिरकत करने शिमला आएंगे। इसी बीच प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे से ठीक पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बैठक बुला ली है।
पीएम मोदी के दौरे पर चर्चा…
हिमाचल कैबिनेट बैठक 26 मई को होगी। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। वीरवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चर्चा होगी।
आउटसोर्स कर्मचारियों पर चर्चा
वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही नीति पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा कैबिनेट में नौकरियों का पिटारा भी खुल सकता है।







