शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के बीच बारिश हुई। वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश भी देखने को मिली।
शिमला मौसम केन्द्र के अनुसार 24 मई तक हिमाचल में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इस दौरान भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि रहेगी। इसके साथ ही 23 मई यानी सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। ऐसे में आईएमडी की ओर से 23 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उच्च और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि शिमला मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 22 मई यानी रविवार से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इस कारण मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही इस दौरान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, 23 मई को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने के लिए कहा है।








