हमीरपुर: जिले के अमरोह गांव के रहने वाले स्वास्तिक शर्मा ने आज राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि स्वास्तिक शर्मा नादौन के ग्राम पंचायत सरेरी के गांव लोअर अमरोह के रहने वाले हैं।
स्वास्तिक का परिवार उनकी उपलब्धि से बेहद गोरवानवित महसूस कर रहा है। स्वास्तिक के दादा ब्रह्म दास शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि उनके पोते ने परिवार के सपने को पूरा किया है। बता दें कि विशेष रूप से उनके पिता तिलक राज शर्मा राज्य में उद्योग के अतिरिक्त निदेशक हैं और मां कविता शर्मा एक शिक्षक हैं। स्वास्तिक की बहन नंदिनी चंडीगढ़ में नौवीं कक्षा में पढ़ रही है।
स्वास्तिक अभी 19 साल का है और मोहाली के खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है। स्वास्तिक ने चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स स्कूल से स्कूली पढ़ाई की है। स्वास्तिक ने कहा कि वह पायलट के तौर पर भारतीय वायुसेना में सेवा देना चाहते थे।







