पंकज: अमेरिका में जून और जुलाई में होने जा रहे मिस पूजा और मनकीरत औलख के टूर को मिस पूजा ने कैंसिल कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए मिस पूजा के पति ने फेसबुक पर इसकी पुष्टि की है।
वहीं उन्होंने इसकी वजह पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हुई मौत के दुख को बताया है। उन्होनें कहा कि मूसेवाला की मौत से दुखी होकर टूर को कैंसिल कर दिया है। उन्होंने इस बाबत सभी प्रमोटर्स और प्रशंसकों से भी माफी मांगी है।






