ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा बहुत ज्यादा सक्रिय होती नजर आ रही है. चुनावों को लेकर सूबे में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसी के चलते एक बार फिर देवभूमि हिमाचल में देश के प्रधानमंत्री अपने कदम रखने जा रहे है. पीएम मोदी का हिमाचल दौरा तय हो गया है. जिसके चलते तैयारीयां शुरू हो गई है.
पीएम मोदी 24 सितंबर को मण्डी विधानसभा क्षेत्र आएंगे. जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को मंडी में भाजपा युवा मोर्चा की रैली रखी गई है. अन्य केंद्रीय और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे, उनकी रैलियां 26 सितंबर के बाद होने की संभावना है.
पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी में प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि पीएम की रैली का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पहले ये रैली सुजानपुर में तय की गई थी, जो अब यह मंडी जिले में होगी.







