मंडी: हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है. भाजपा ने मिशन रिपीट को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया है. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
सीएम जयराम ठाकुर ने प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता भी की. उन्होंने मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा में 977 करोड़ रूपए के उद्धाटन व शिलान्यास भी किए. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सभी देश वासियों से पांच प्रण लेने का आग्रह किया है जिसमें सभी को सहयोग देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुलामी की मानसिकता से निकलने की बात मोदी ने कही है और उन्होंने उसी कड़ी में राज पथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ की बात कही है. उसी प्रकार से दुसरा प्रण विकसित भारत, तीसरा अपने देश के गौरवशाली इतिहास को याद रखना, चौथा एकता व एकजुटता और पांचवां अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए. इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा विधायकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. ै.







