
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल, प्रति कुलपति आचार्य ज्योति प्रकाश तथा अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य कुलभूषण चंदेल का स्वागत किया गया।
अपने आशीर्वचनो द्वारा संस्कृत समाज का मार्ग प्रशस्त करते हुए कुलपति महोदय ने समाज में संस्कृत की अनिवार्यता तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयत्नो को सराहा । संस्कृत भाषा के संभाषण तथा शोध को बढ़ावा देने के लिए कुलपति महोदय द्वारा संस्कृत विभाग को अनेक संस्थाओं के साथ एमओयू साइन करने हेतु भी निर्देश दिए, जिससे संस्कृत पढ़ने वाले शोधार्थी तथा सामान्य जनता लाभान्वित हो सकें।
इस कार्यक्रम में संस्कृत विभागीय छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया गया जिनमें श्लोकोच्चारण, भाषण तथा प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख थीं। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह द्वारा इन प्रतियोगिताओं में स्थान ग्रहण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। उनके साथ संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ दीप लता, डॉ लता देवी, डॉ सपना चंदेल आदि भी उपस्थित रहे।







