22 सितंबर (शिमला) कीकली चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 24 सितंबर 2022, शनिवार दोपहर 1:३० बजे से गैयटी कांफ्रेंस हॉल में एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय सृजन और पर्यावरणके अंतर्संबंध रहेगा।
कीकलि चेरीटेबल ट्रस्ट यह कार्यक्रम तीन अन्य संस्थाओं, शिमला वाक्स, पोएटिक आत्मा और कवि कुंभ के सहयोग से कर रहा है।
इस आयोजन में शहर, प्रदेश और देश के लगभग 60 से अधिक जाने माने लेखक, संस्कृति कर्मी, पर्यावरणविदों के अलावा हिमाचल के कई महाविद्यालयों के, शोधार्थी एवं विद्यार्थीयों की सहभागिता रहेगी।
आयोजन का दूसरा सत्र कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का रहेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्षता भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव श्री राकेश कंवर मुख्य अतिथि और निदेशक डॉ पंकज ललित विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित रहेंगे।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अनेक संस्थाओं के फेसबुक एवं यू ट्यूब के माध्यम से भी किया जायेगा।
यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित राज और वंदना भागरा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।








