ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक 11 साल के बच्चे की पानी से भरे टैंक में डूबने से मौत हो गई है. बच्चे के पानी में डूबने से गांव में डर का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बच्चा बगीचे में खेल रहा था, इसी दौरान पानी के भरे एक टैंक में गिर गया. जिसके बाद टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया है. बच्चे की मौत के क्या कारण रहे, इसकी जांच की जा रही है.