
ब्यूरो:युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 46 लाख स्वयंसेवको व कार्यक्रम अधिकारियों में से समाजिक कार्य के लिए 30 स्वयंसेवकों व 10 कार्यक्रम अधिकारियों को पुरस्कार दिया जाता है . इस वर्ष हिमाचल प्रदेश से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी धर्म चन्द ठाकुर का चयन हुआ. उन्हें 24 सितंबर को यह पुरस्कार देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया. उन्हें पुरस्कार में भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र, रजत पदक, व स्वयं को 150000 की प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यालय को 200000 की राशि दी जाती है.
धर्म चन्द ठाकुर ने शिक्षा के साथ-साथ समाजिक कार्य को प्रदेश पर बढ़ावा देने में योगदान रहा है. धर्म चन्द ठाकुर ने अपने विद्यार्थियों के साथ कोरोना काल में स्वयं द्वारा बनाए गए मास्क को मनाली विधानसभा के गांव-गांव में वितरित करने में योगदान रहा, साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में धन एकत्रित कर दान दिया, प्रधानमंत्री व सरकार की योजनाओं को गांव -गांव में लोगों तक पहुंचाना, पौधारोपण, रक्तदान शिविर जागरूकता शिविर में योगदान रहा.
धर्म चन्द ठाकुर के शिष्य आज देश प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना का गौरव ऊंचा कर रहे हैं.जिसमें से 3 स्वयंसेवकों ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व दिल्ली गणतंत्र दिवस शिविर में कर चुके है. वह स्वयं भी 2016 में कंटिजेंट इंचार्ज के तौर पर हिमाचल चंडीगढ़ पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इनके अलावा विद्यार्थी सुमित ठाकुर को वर्ष 2020 में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है.इनके विद्यार्थि प्रदेश व देश में राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व कर हिमाचल का गौरव ऊंचा कर रहे हैं.धर्म चन्द को पुरस्कार मिलने से मनाली व हिमाचल प्रदेश में पुरस्कार मिलने से चारों तरफ खुशी का माहौल है. इस पुरस्कार समारोह में युवा सेवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, राज्य मंत्री नितिश पैरामैनिक, युवा सेवाएं व खेल मंत्रालय के अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी व परिवार के सदस्य मौजूद रहे.







