
शिमला– हिमाचल प्रदेश में सेब सिज़न शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आने लगते है। अकसर शिमला की सड़को पर सेब से लदे हुए ट्रक ओवरलोड़िगं के कारण या संक्री रस्तों के कारण दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है। ताजा मामले में शनिवार की सुबह जिला शिमला के छराबड़ा में सड़क हादसा हुआ जहां एक सेब से भरा ट्रक कार पर पलट गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल है।यह दर्दनाक हादसा राजधानी के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास हसन वैली में पेश आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक नं. HP 64-5688 अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सुबह 6:30 बजे हसन वैली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वहां से गुजर रही कार नं. HP 08A2742 पर पलट गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की हादसे के दौरान मौत हो गई व एक घायल हो गया. मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला।बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया गया है।







