ब्यूरो: बड़े लम्बे वक्त के बाद भारत में 5G नेटवर्क का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से देश में 5जी टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत कर दी है. बता दें कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान से इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर से चुनिंदा शहरों में 5G लॉन्च सुविधा मिलेगी .
देश में 5जी सेवा शुरू होने के बाद संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत हुई है. 5G में 4G की तुलना में 10 गुना तेज होने की क्षमता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान से देश को हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा 5G की सौगात दी. मोदी ने डेमो जोन में 5G का एक्सपीरियंस भी लिया.
मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे.







