
ब्यूरो:हिमाचल प्रदेश के लोक सेवा आयोग (HPSSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जो नौकरी की तलाश में बैठे 10वीं से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके अनुसार आयोग द्वारा विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
HPSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस अभियान के जरिए 1,647 पद भरे जाने है. जिनमें असिस्टेंट मैनेजर, लैब टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं. बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
पदों पर उम्मीदवार चयन के लिए पदानुसार लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थी इन पद के लिए 30 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे.







