
अनुपमा/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. वही सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में अग्निपथ योजना के तहत हमीरपुर , बिलासपुर व ऊना जिले के अभ्यार्थीयों के लिए 29 अगस्त से आठ सितंबर 2022 तक सुजानपुर टीहरा में अग्निवीर भर्ती आयोजित की गई थी.
जिसके बाद अब ग्राउंड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 अक्तूबर को हमीरपुर में आयोजित की जाएगी.
इसके साथ ही मंडी जिले सहित लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के युवा भी 30 सिंतबर से 9 अक्टूबर तक भर्ती रैली में भाग लेंगे. शारीरिक दक्षता के लिए मैदान में सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.







