
वाराणसी :उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए है. घटना नवरात्रि पर्व के सातवें दिन आरती की रस्म के दौरान हुई. अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि एक अधिक गर्म हलोजन लैंप ने आग लगा दी.
पुलिस के मुताबिक, जब आग लगी तब नरथुवा गांव के पंडाल में करीब 150 लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के जवान जब तक पहुंचते, तब तक पंडाल जलकर राख हो चुका था. हालांकि मौके पर पहुंची औराई फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की माशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पंडल में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया.
घायलों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं भी भदोही के रहने वाले हैं और वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि उनमें से पांच की हालत गंभीर है.







