
मुस्कान, खबरनाउ
हाल ही में 1 अक्टुबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 5G शुभारंभ किया था। 5G इंटरनेट को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लााने में सक्षम रहेगा और साथ ही इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। देशवासी 5G का इस्तेमाल करने के लिए काफी उत्सुक है। इसलिए 5G फ़ोन युर्जस को अब ज्यादा इतंजार नही करना पड़ेगा।
एयरटेल इस शनिवार तक देश के कुछ शहरों में 5G की सेवा शुरू करने जा रहा है। 5जी सेवा शुरू करने वाली एयरटेल पहली कंपनी बन गई है।
किन-किन शहरों को मिल रही 5G की सौगात
एयरटेल इस शनिवार 8 शहरों में 5जी सेवा शुरू करने जा रहा है। जिनमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बैंगलोर, गुरूग्राम, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता का नाम है। उन्होंने यह भी कहा कि एयरटेल मार्च 2023 तक देश भर के कई शहरों में और मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगी। लेकिन एयरटेल द्वारा अभी तक प्लेन की कीमत बताई नही गई है।
दुसरी कम्पनियों में भी होड़
रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी दिसंबर 2023 तक सभी देशवासियों को 5जी सेवाएं पहुंचाने की घोषणा की है। साथ ही वोड़ाफोन आईडिया ने भी 5जी की रेस में कदम रखने की ठान ली है। लेकिन इसके लिए कोई फाईनल डेट तय नही की गई है।







