
सोनिया, खबरनाउ: वैसे तो पाकिस्तान की तरफ से अक्सर ही शरारती तत्व भारतीय सरहद पर सक्रिय रहते हैं लेकिन त्योहारों से पहले इनकी मूवमेंट में तेज़ी नज़र आती है। कुछ ऐसी ही घटना अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत अजनाला में देखने को मिली जब सोमवार रात को पाकिस्तानी तस्करों द्वारा उड़ाए गए ड्रोन सरहद पर दिखाई दिए, समय रहते बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। घटना रात 2.30 बजे की है जब 183 बटालियन के कुछ जवान गश्त पर थे। इसी दौरान जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी और बिना समय गवाए फायरिंग करके ड्रोन को वापस पाकिस्तान खदेड़ दिया।
घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा के इंतज़ाम पुख्ता कर दिए हैं और सर्च ऑपरेशन भी जारी है। साथ ही त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।







