
ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर जिला में भी खासा उत्साह है. भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बात कही है. उन्होंने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. उनके अभिनंदन और स्वागत को लेकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर जिला में भी खासा उत्साह है. इसके साथ ही हमीरपुर जिला से बिलासपुर रैली में 25000 से अधिक लोग जा रहे हैं.
5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लिए वह ऐतिहासिक पल है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सो करोड रुपए के लगभग की एक ऐसी सौगात हिमाचल प्रदेश को देने जा रहे हैं जिसके लिए पहले हिमाचल वासियों को दिल्ली जैसे बड़े राज्यों का रुख करना पड़ता था यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐसी बड़ी सुविधा है जो हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात बनकर मिलने जा रही है. एम्स मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे जिसकी लागत 1400 करोड़ और जिसमें लगभग 750 बेड का भी होगें.
नरेंद्र अत्री ने बताया कि जिला भाजपा हमीरपुर के पांचों मण्डलों की अभी तक जानकारी के अनुसार 573 बसें और 700 से अधिक छोटी गाड़ियां जिनमें कि 25000 से अधिक लोग बिलासपुर में प्रधानमंत्री के स्वागत अभिनंदन के लिए जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि संगठनात्मक जिला देहरा के जसवा प्रागपुर देहरा वह ज्वालामुखी मंडल से कुल 4500 से अधिक कार्यकर्ता मोदी जी के अभिनंदन को जा रहे हैं.







