उत्तराखंड– पौड़ी जिले के बिरोखल इलाके में मंगलवार रात को उस समय चिख-पुकार मच गया जब बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक बस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और एसडीआरएफ ने रात भर में 21 लोगों को बचाया और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक कुमार ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी।
बस में लगभग 45 लोग सफर कर रहे थे। बस जिस स्थान पर खाई में गिरी है, वहां नीचे पूर्वी नयार नदी बह रही है। कुछ लोगों के नदी में भी बहने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण लोगों ने मोबाइल की रोशनी में ही बचाव अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 18 लोगों को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।








