ब्यूरो : आज सुबह तक़रीबन 10 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जाता है कि हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे. हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीँ दूसरे पायलट का इलाज अस्पताल में जारी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बहरहाल इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.








