मुस्कान,खबरनाउ: हिमाचल विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में सियासी पारे में उछाल देखा जा रहा है. अपनी अपनी पार्टयों को चुनावी मैदान में आगे बनाये रखने के लिए स्टार पॉलिटिशंस हिमाचल का रुख कर रहे है. जिसमे प्रधानमंत्री से लेकर बड़े.बड़े नेताओं की आने वाले समय में रैलियां प्रस्तावित हैं. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को सुजानपुर आ रहे हैं. इससे पहले कंेद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्तूबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जिला में विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे .
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका दौरा लगभग तय हो चुका है. मोदी ठोडो मैदान में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सोलन, शिमला और सिरमौर के सभी 17 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में दोपहर के समय जनसभा करेंगे.







