अनुपमा/खबरनाउ: हिमाचल में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को आज सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें कि हिमाचल में युवा कांग्रेस के नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं ने 14 मार्च को जयराम सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था . प्रदर्शन में नारेबाजी की और विधानसभा का घेराव किया था .

राज्य में बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी और कानून व्यवस्था को लेकर युकांई सड़कों पर उतरे. चौड़ा मैदान में बेरिकेड तोड़ युवा कांग्रेस नेता विधानसभा के गेट पर पहुंचे थे. विधानसभा घेराव के आरोप में यूथ कॉंग्रेस के कई पदाधिकारियों को जेल जाना पड़ा था जिसमें आज अमित पठानिया और सुरजीत भरमौरी को एडवोकेट प्रशांत सेन ने सेशन कोर्ट से जमानत दिलाई है.








