मुस्कान, खबरनाउ : हमीरपुर स्थित गौतम कालेज में गुरुवार को प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव का आगाज हुआ. इस महोतसव में 500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का शुभारम्भ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया. इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मैदान और मंच भी जरूरी हैं. गौतम महाविद्यालय के सचिव डा. रजनीश गौतम ने युवा समारोह में आए विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारियों, छात्र-छात्राओं व निर्णायक मंडल का यहां पधारने पर स्वागत किया.
समारोह के पहले दिन गवर्नमेंट संस्कृत कालेज फागली (शिमला) के छात्रों ने ‘भारत विजयम’ नामक नाटक प्रस्तुत किया. भारत विजयम नाटक में अंग्रेजों के भारत आगमन से लेकर भारतीयों के स्वतंत्रता प्राप्ति तक के संघर्ष को बड़े ही बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया. गवर्नमेंट कालेज करसोग के विद्यार्थियों ने महान नाटककार व उपन्यासकार शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर अपनी प्रस्तुति दी. इनके अलावा गवर्नमेंट कालेज रक्कड़, गवर्नमेंट कालेज संजौली, आरकेएमवी कालेज शिमला व हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियां इस युवा महोत्सव में दीं.







