- कांगड़ा के कैप्टन का सड़क हादसे में निधन
ख़बर नाउ
लद्दाख क्षेत्र में लेह से 45 किलोमीटर दूर कारू-कियारी में एक सड़क हादसे में सेना के कैप्टन दीक्षांत थापा की जान चली गयी। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेलर पर बीएमपी (टैंक की तरह का वाहन) लोड करते समय एक सिविल ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बीएमपी ट्रेलर से फिसलकर 6 मेक 140 आरईजी के कैप्टन दीक्षांत थापा पर आ गिरा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि कैप्टन थापा ज़िला कांगड़ा के कंदरोड़ी के रहने वाले थे। उनकी मां हाउस वाइफ हैं और पिता मैकेनाइज़ इनफेंट्री से रिटायर होकर अब कर्नाटक में सेना में डीएसई में तैनात हैं। कंदरोड़ी में मकान बनाने से पहले पूरा परिवार धर्मशाला के योल कैंट में रहता था। उल्लेखनीय है कि दीक्षांत थापा ने चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजिस (सीजीसी) से बीटेक की थी और पहली बार में ही एसएसबी क्लीयर किया था। जानकारी के अनुसार कैप्टन थापा का अंतिम संस्कार कंदरोड़ी में ही किया जायेगा।






