ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच बुधवार रात को हुई बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत करीब 182 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं, साथ ही 163 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े गए हैं.
बुधवार रात से लगातार लाहौल व कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ,जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है. बारिश होने से किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली है. वहीं,मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, नेशनल हाइवे-505 बर्फबारी के चलते सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.
प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने की अपील की गई है. जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले में 107, लाहौल-स्पीति में 56 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं.







