ब्यूरो,खबरनाउ: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. वहीं शिमला के शोघी-मेहली बाईपास पर सोमवार रात एक वाहन के सड़क से नीचे गिर जाने से पंजाब के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई.
आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, महिंद्रा मैक्सिमो करीब 900 मीटर सड़क से लुढ़क गई. कार में चार लोग सवार थे . जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, चौथे को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है.
मृतकों की पहचान नंगल निवासी कृष्ण (30), भंगाल निवासी अमर (18) और लुधुआना के माछीवाड़ा निवासी राजवीर (16) के रूप में हुई है.







