उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के एनएसएस स्वयंसेवी तथा इकाई अध्यक्ष हर्ष ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना कंटिजेंट के साथ दिल्ली कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया।
गणतंत्र दिवस शिविर 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे भारतवर्ष से 198 एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन हुआ था। जिनमें से 150 स्वयंसेवकों का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ। संजौली महाविद्यालय के स्वयंसेवी हर्ष ठाकुर का भी चयन हुआ। संजौली महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास नाथन तथा डॉ कामायनी बिष्ट जी ने हर्ष की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि हर्ष ठाकुर हिमाचल के प्रथम एनएसएस स्वयंसेवी हैं जो 19 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय युवा महोत्सव तथा गणतंत्र दिवस परेड दोनों में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभान मेहता जी ने एनएसएस इकाई के कार्यों की सराहना की तथा हर्ष को शुभकामनाएं दी।







