शिमला – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने बारी बरसात के संकट में आम जनमानस की सहायता हेतु पूरे हिमाचल प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बारी बारिश से चलते प्रदेश के विभिन्न स्थानों में बहुत नुक्सान भी हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की है ज्यादा आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले । जब तक स्थिति ठीक नहीं होती तब तक घूमने ना जाए ।मोटरसाइकिल आदि का सफर ना करें।
आकाश नेगी ने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने जो हेल्पलाइन नंबर हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में जारी किए हैं उन पर आप किसी भी सहायता हेतु संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया शिमला जिला से समीर ठाकुर – 9805994788, मंडी जिला से विशाल ठाकुर – 8580454849, कुल्लू जिला से ऋषभ ठाकुर – 9816620743,
कांगड़ा जिला से रितिक पालसरा -8219013461, बिलासपुर जिला से विनय ठाकुर – 9805682078, हमीरपुर जिला से अखिलेश शर्मा – 7018912498, सिरमौर जिला से अभी ठाकुर – 8091745361, सोलन जिला से शेखर कंडारी -8219897844, ऊना जिला से तरूण -8580837474,चंबा जिला से सुवेग सूर्यवंशी -8580596503, किन्नौर जिला से सूर्य नेगी -8278804443, लाहौल स्पीति से गीता नंद-8219942506 ।
इस संकट की घड़ी में हम सभी एक दूसरे का सहारा बने ,एक दूसरे की सहायता करें। अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते
है।







