सोलन : आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने कल सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया की भारत व हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े गर्व व हर्ष का विषय है की हिमाचल प्रदेश शिमला धामी गांव बेंश का तेज़ प्रताप अंतरराष्ट्रीय चैंपियन शिप ग्रेपलिंग के लिए जो कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में 7 अक्तूबर से 12 अक्तूबर के मध्य खेला जाएगा। उसमे हिमाचल प्रदेश वह भारत का नाम रोशन करेगा।
आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के सदस्य शुभम राठौर ने बताया की सोसायटी पीछले गत वर्षो से समाज में अनेक महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भुमिका निभा रहीं है। अगर सोसाइटी की पृष्ठभूमि पर दृष्टिपात करे तो हमें समझ आएगा की हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में जब एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से भय था उस समय सोसायटी के सदस्य ने घर घर पहुंच कर दवाइयां, भोजन एवम अधारभूत सुविधा मुहिया करवा कर मदद का हाथ बढ़ाया था, सर्दियों के महीनों में गरीब परिवारों के लिए घर में अधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य किए । गांव गांव जाकर स्वास्थ्य जांच केंद्र लगाकर आम जनमानस को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य सोसायटी ने किया है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के समय आपदा से प्रभावित लोगो के लिए राहत शिविरों एवम भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध करवाने में सोसाइटी सफ़ल रही। शुभम राठौर ने बताया की सोसाइटी शिक्षा क्षेत्र में महत्त्व पूर्ण भुमिका निभा रहीं है , शिक्षा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में आर्यावर्त संस्थान चल रहे है जिसमे स्टेनो, पटवारी, पुलिस, आर्मी, एलाइड, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा तक शामिल है। सोसाइटी समाज में जो युवा प्रदेश वह देश का नाम रोशन करते है ऐसे युवाओं को आर्यवर्त एजूकेशनल वेलफेयर एंड चेरिटेबल सोसायटी सम्मानित करती है ।
इसी कड़ी में तेजप्रताप को सम्मानित किया गया क्योंकि तेज़ प्रताप जैसे युवा रोशनी का दिया पकड़कर हिमाचल के युवाओं को उजाला एवम सही दिशा देने का प्रयास करेगे , क्योंकि युवाओं के बारे में कहा जता है की जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है । इसीलिए हम सभी को हिमाचल प्रदेश के युवा सही दिशा में जाए ऐसे अनेक प्रयत्न करने की आवश्यक्ता है।







