शिमला : दिनांक 3 मई 2025 को काया कल्प स्किन और हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर संजौली द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया , जिसमें चिकित्सा अधीक्षक (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला) राहुल राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम के आयोजन पर संस्था को शुभकामनाएं भी प्रदान की
राहुल राव ने आईजीएमसी व अन्य अस्पतालों में रक्त की कमी पड़ने और इससे मरीजों को आने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया और कहा कि इस तरह के शिविर आयोजन आईजीएमसी ही नहीं अन्य अस्पतालों के लिए भी फायदेमंद साबित होते है क्योंकि रक्त की कमी को पूरा करने में इस तरह के शिविर अपनी एक अलग भूमिका निभाते हैं तथा उन्होंने काया कल्प स्किन और हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर संजौली को भी इस नेक कार्य के लिए सराहा क्योंकि काया कल्प स्किन और हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर संजौली का यह 15वा रक्तदान शिविर था जिसमें इस बार 50 से अधिक यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया जिसमें कमला नेहरू अस्पताल शिमला की बल्ड बैंक की टीम लगी थी
जिन्होंने रक्तदान के प्रति जागरूकता व रक्तदान के फायदे भी बताए तथा एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा अन्य कई तरह की जागरूकता से वाकिफ करवाया ऐसे में काया कल्प स्किन और हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर संजौली की गरिमा चौहान ने भी शिविर में आए मुख्य अतिथि एम एस राहुल राव तथा अन्य सभी डॉक्टर्स मेडिकल टीम तथा रक्तदाताओं का शिविर में पधारने पर आभार प्रकट किया तथा संस्था द्वारा चलाई इस वार्षिक गतिविधि की जानकारी भी उपलब्ध करवाई






