शिमला: शूराचली क्षेत्र के जाखोर गाँव के निवासी विवेक ठाकुर, सुपुत्र प्रिंस बलवीर सिंह ठाकुर एवं श्रीमती संतोष ठाकुर, ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाते हुए भारतीय जूनियर जूडो टीम के हेड कोच के रूप में अपनी नियुक्ति दर्ज की है
जूनियर एशियन कप 2025, जो कि 24 से 27 जुलाई तक मकाउ, चीन में आयोजित होने जा रहा है, उसमें विवेक ठाकुर बतौर मुख्य कोच अपनी भूमिका निभाएंगे
वर्तमान में चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल में बतौर जूडो कोच सेवाएं दे रहे विवेक ठाकुर ने अब तक:
15 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है
8 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पदक भारत के नाम किए हैं
400+ राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को तैयार किया है
विवेक ठाकुर लगातार तीसरे वर्ष भारतीय टीम को बतौर कोच लीड कर रहे हैं। इससे पहले वे हांगकांग, ताइपे (ताइवान), कज़ाखस्तान, ताजिकिस्तान और इंग्लैंड जैसे देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
पूरे क्षेत्र और देश को इस समय विवेक पर गर्व है तथा
इस सफलता को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया जा रहा है






