गताधार, 23 जुलाई 2025 – पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यास फाउंडेशन ने गताधार में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया। इस अभियान के तहत 50 देवदार के पौधे लगाए गए।
इस अभियान की खास बात यह रही कि इसमें स्थानीय बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे एक सशक्त संदेश गया कि अगली पीढ़ी भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र कु. भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा: “आज आधुनिकता के इस विकास में हम पेड़ों को काट रहे हैं — कभी फोर-लेन सड़कों के नाम पर, कभी रोपवे के नाम पर और कभी शहरों को बसाने के नाम पर। इस तरह हम वनों का विनाश कर रहे हैं। व्यास फाउंडेशन ने यह संकल्प लिया है कि हम विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास करेंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि फाउंडेशन की योजना आगामी महीनों में और भी गांवों में वृक्षारोपण अभियान चलाने की है। “हर पौधा न सिर्फ पर्यावरण, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवनदायी उपहार है।”
व्यास फाउंडेशन ने सभी प्रतिभागियों, बच्चों और स्थानीय समुदाय का आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम से जुड़ें और प्रकृति के संरक्षक बनें।






