शिमला, 27 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) द्वारा आज प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक होटल हॉलिडे होम, शिमला में एक संयुक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कमला नेहरू स्टेट हॉस्पिटल (मदर एंड चाइल्ड), शिमला के ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ
यह पहल एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार के निर्देशानुसार आयोजित की गई।

शिविर का आयोजन एचपीटीडीसी के पीटरहॉफ व हॉलिडे होम कॉम्प्लेक्स सहित विभिन्न इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया:
• पीटरहॉफ कॉम्प्लेक्स: होटल पीटरहॉफ, गूफ़ा अशीआना रेस्टोरेंट, होटल बाघल (डरलाघाट), होटल मेघदूत (कियारीघाट)
• हॉलिडे होम कॉम्प्लेक्स: होटल हॉलिडे होम शिमला, आईजीएमसी कैंटीन शिमला, एचपीटीडीसी लिफ्ट शिमला, होटल गोल्फ ग्लेड (नालदेहरा), होटल ममलेश्वर (चिंडी)
• एचपीटीडीसी परिवहन विंग, घोड़ा चौकी, शिमला
• एचपीटीडीसी सर्किट हाउस, विलीज़ पार्क, शिमला
शिविर का नेतृत्व और समन्वय एचपीटीडीसी के अधिकारियों श्री रवींद्र कुमार (उप महाप्रबंधक, होटल हॉलिडे होम कॉम्प्लेक्स) एवं श्री हर्षवर्धन सेन (सहायक महाप्रबंधक, पीटरहॉफ कॉम्प्लेक्स) द्वारा किया गया, जिन्होंने समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी की एवं सभी इकाइयों से भागीदारी सुनिश्चित की।
कमला नेहरू अस्पताल की चिकित्सीय टीम ने पूरी सावधानी के साथ रक्त संग्रह की प्रक्रिया को संपन्न किया। शिविर के दौरान कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रक्तदान के उपरांत प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई।
यह रक्तदान शिविर एचपीटीडीसी की सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ी पहलों का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों एवं हितधारकों में सेवा, सहभागिता और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है।







