संवाददाता, शिमला: लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर कांग्रेस कल सत्यग्रह उपवास कर किसान अधिकार दिवस के तौर पर मनाएगी।कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में सभी जिलों में कल 31 अक्टूबर को सत्यग्रह उपवास कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी।उन्होंने बताया कि देश के किसानों के हक्क की निर्णायक लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और यह तबतक जारी रहेगी जबतक की किसानों के इन काले कानूनों को रद्द नही किया जाता।
किमटा ने कहा है कि लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों को उनके अधिकार देकर उन्हें साहूकारों की गुलामी से मुक्त करते हुए उन्हें उनका हक्क दिया था।उन्होंने मुझारा कानून खत्म कर खेतिहर किसानों को उनका जमीनी हक्क दिया था।इसी तरह इंदिरा गांधी ने देश के किसानों के कल्याण के लिए अनेक कानून बनाए।किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिले इसका कानूनन प्रावधान किया गया।
किमटा ने कहा कि आज केंद्र की मोदी नेतृत्व एनडीए सरकार ने नया कृषि कानून बना कर फिर से देश के किसानों को बर्बाद करने व बड़े साहूकारों व उद्योपतियों का गुलाम बनाने की ओर धकेल दिया है।
किमटा ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कल 31 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में अपने इन नेताओं को याद करते हुए किसान अधिकार दिवस के तौर पर मनाएगी।उन्होंने बताया सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दोनों महान सपूतों को श्रद्धासुमन देने के बाद शिमला के रिज मैदान में दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व अन्य कांग्रेस नेता सत्यग्रह उपवास कर इस किसान अधिकार दिवस में भाग लेंगे।







