संवाददाता, कांगड़ा: आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि मंदिर नगरोटा बगवां में नगरोटा वाल्मीकि सभा द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक नगरोटा बगवां अरुण मेहरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा साथ ही उन्होंने वाल्मीकि मंदिर नगरोटा बगवां में ध्वजारोहण भी किया। इस मौके पर विधायक महोदय ने वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला, तथा वाल्मीकि जी के समाज के प्रति किए गए कार्यों ही सराहना भी की तथा वाल्मीकि मंदिर नगरोटा बगवां में सराय भवन निर्माण हेतू 3 लाख रूपये देने की घोषणा की ।
इस मौके पर उपमंडलीय अधिकारी (ना.) काँगड़ा, भाजपा अनूसूचित जाती मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी गिल, अनूसूचित जाती मोर्चा नगरोटा मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल, अनूसूचित जाती मोर्चा नगरोटा मंडल कार्यकारिणी के समस्त सदस्य, नगरोटा नगर परिषद् उपाध्यक्ष बलराम पुरी, भाजपा मंडल नगरोटा बगवां के महामंत्री डॉ रणदीप, विभिन्न संगठनों तथा शासन प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।







