संवाददाता,नगरोटा: इस कोरोन काल के दौरान 26 मार्च से लेकर आज तक आप सभी के सहयोग से 1200 से ज्यादा ब्लड यूनिट्स जरूरतमंद लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज और पालमपुर सिविल हॉस्पिटल में प्रोवाइड करवाये गए।इसके लिए नगरोटा सेवियर्स क्लब सभी रक्तवीरों ओर वीरांगनाओं को शत शत नमन करता है।

इस पुण्य के काम में नगरोटा सेवियर्स क्लब का हर सदस्य बधाई का पात्र है।
कर्फ्यू की स्थिति में भी क्लब अपनी सेवाएं देता रहा,आगे भी ये प्रयास जारी रहेंगे,आप सभी का सहयोग चाहिए
नगरोटा सेवियर्स क्लब रक्तदान के क्षेत्र में अनूठी मिसाल पेश कर रहा है,क्लब के सदस्य मिशन के तौर पर अनमोल जिंदगी को बचाने के लिए न केवल ब्लड डोनेशन कैम्प्स का आयोजन कर रहे है बल्कि एक कॉल पर आपातकाल में ब्लड डोनेशन के लिए टांडा,धर्मशाला और पालमपुर हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं।
अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो
नगरोटा_सेवियर_क्लब से जुड़े, ताकि हम सब मिलकर मानवता की सेवा कर सकें। रक्तदान के कार्य को हम कैसे और अच्छे ढंग से कर सकते है, इसके लिये, आपके सुझाबों का भी हम स्वागत करते हैं। जुड़ते रहो बढ़ते रहो-मानवता की सेवा करते रहो। रक्तदान करके तो देखें – अच्छा लगता है।
संपर्क सूत्र
वरुण मरवाहा = अध्यक्ष
गौरव चौधरी = उपाध्यक्ष
शान भंडारी = कोषाध्यक्ष
सचिन वासुदेवा = सचिव
गुलशन चौहान = कार्यकारिणी सदस्य
सचिन कुमार = कार्यकारिणी सदस्य
शिव कुमार = कार्यकारिणी सदस्य
सचिन धीमान = उपाध्यक्ष
भृगुनन्दन = कार्यकारिणी सदस्य
विक्रम ठाकुर = कार्यकारिणी सदस्य
त्रिशेन = कार्यकारिणी सदस्य







