संवाददाता,शिमला: हिमाचल प्रदेश की 2800 पंचायतों की अंतिम मतदाता सूचियां 5 नवंबर के बाद छपेंगी। पुनर्गठन से प्रभावित न होने वाली पंचायतों की सूची पहले चरण में छपाने का फैसला लिया गया है। इन पंचायतों की मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
प्रदेश सरकार ने मतदाता सूचियों को प्रकाशित कराने का काम चंडीगढ़ की निजी प्रिंटिंग प्रेस को आउटसोर्स किया है। राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन कहते हैं कि पहले चरण में उन पंचायतों की वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएंगी, जो फाइनल हो चुकी हैं। वोटर लिस्ट प्रकाशित करने का काम 5 नवंबर के बाद से शुरू कर दिया जाएगा।
आयोग के अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 2800 पंचायतों की मतदाता सूचियां चरणबद्ध तरीके से छापने को कह दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि इन मतदाता सूचियों को प्रकाशित करने के बाद संबंधित जिलों को सीधे भेज दें। इसके बाद जिलों से संबंधित ब्लॉकों और पंचायतों तक इन सूचियों को पहुंचाया जाएगा।







