संवाददाता,शिमला: मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 14 से 15 नवंबर तक लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर आदि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि बीच वाले पहाड़ी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कमी आने के आसार हैं। वहीं, सूबे में शुष्क ठंड और बर्फबारी के बाद अब लाहौल स्पीति के केलांग में शून्य के करीब पारा पहुंच गया है।







