सराहां स्टेट बैंक का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव जानकारी देते हुए बीएमओ पच्छाद डॉ. सन्दीप शर्मा ने बताया कि सराहां स्टेट बैंक का 37 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है जिसके लिए प्रोटोकॉल के तहत इलाज की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों से उक्त कर्मचारी के सम्पर्क में आये सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। उन्होंने बताया कि बैंक को सेनेटाइज करवा दिया गया है। कल सुबह एक बार फिर बैंक को सेनेटाइज करवाया जाएगा और बैंक 2 घण्टे देरी से खुलेगा।







