संवाददाता,हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अलग-अलग कैटेगरी में 290 नौकरियों को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। 290 में सबसे अधिक जूनियर आँफिस असीस्टेंट के 73 पदों को राज्य विद्युत बोर्ड में भरा जाएगा।
इसके अलावा एचआरटीसी में लैजर कीपर के 31 पदों को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 28 पदों को भी अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। डीसी कार्यालय चंबा में क्लर्क के 19 पद भी भरे जा रहे हैं। जलशक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल के 24 पदों को लेकर भी आयोग ने प्रक्रिया शुरू की है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अलग-अलग श्रेणियों के 290 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 21 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।





